भरतपुर. जिले के बहुचर्चित कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस ने कृपाल के भाई पुलिस कांस्टेबल रविंद्र को हिरासत में ले लिया है. मामले में कुलदीप के परिजनों का आरोप था कि कुलदीप हत्याकांड में रविंद्र का षड्यंत्र में हाथ था. परिजनों ने कई बार एसपी को ज्ञापन सौंपकर रविंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने रविंद्र को शनिवार देर रात को हिरासत में ले लिया.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कांस्टेबल रविंद्र को हिरासत में लिया गया है. शनिवार देर रात को न्यू पुष्पवाटिका स्थित उसके घर से हिरासत में लिया. रविंद्र से फिलहाल कुलदीप हत्याकांड मामले में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें :कुलदीप की बहन और मां ने लगाए आरोप, बोलीं- पुलिस जवाबी कार्रवाई करती तो नहीं होती ये घटना...कल से देंगे धरना
लाइन हाजिर था रविंद्र : 12 जुलाई को आमोली टोल पर कुलदीप जघीना की हत्या होने के बाद से ही परिजन लगातार कांस्टेबल रविंद्र, पुष्कर पर षडयंत्र का आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद एसपी ने रविंद्र को सेवर थाने से और पुष्कर को लाइन हाजिर कर दिया, तभी से रविंद्र और पुष्कर लाइन में ड्यूटी दे रहे थे.
गौरतलब है कि कुलदीप जघीना की जयपुर जेल से पेशी के लिए भरतपुर लाते समय 12 जुलाई को जिले के आमोली टोल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के समय पंकज नामक आरोपी ने अपने ताऊ मृतक कृपाल की रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था. मामले में भरतपुर पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रविंद्र को हिरासत में ले लिया है.