राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुलदीप जघीना के हत्यारों को पकड़ने की मांग, परिजनों के साथ सैकड़ों लोग पहुंचे एसपी ऑफिस... मां ने दी ये चेतावनी

कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुलदीप की मां के नेतृत्व में लोगों का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया. कुलदीप की मां ने कहा यदि आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता है तो वे अपने 4 माह के पोते के साथ धरना पर बैठेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 2:31 PM IST

कुलदीप जघीना के हत्यारों को पकड़ने की मांग

भरतपुर.कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर बुधवार को मृतक कुलदीप के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड में कई और आरोपी लिप्त हैं, जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कृपाल के भाई कांस्टेबल रविंद्र समेत दो और अन्य पुलिसकर्मियों पर घटना में लिप्त होने का आरोप लगाया है. मृतक कुलदीप की मां ऊषा ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो पुलिस जल्दी से आरोपियों को गिरफ्तार करे अन्यथा वो अपनी 4 माह की पोती के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेगी.

आज बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और कुलदीप के परिजन हाथों में तख्तियां लिए एसपी ऑफिस पहुंचे. मृतक कुलदीप की मां ऊषा का आरोप है कि घटना में लिप्त आदित्य, रविंद्र, अरुण फौजी, शेरा पहलवान, कृष्ण हथैनी, सत्यवीर और अजब सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. ऊषा का आरोप है कि शेरा पहलवान और अरुण फौजी उत्तर प्रदेश पुलिस के वांटेड अपराधी हैं. दोनों कुलदीप के हत्याकांड में लिप्त थे. साथ ही कृपाल का बेटा आदित्य और उसकी मां भी घटनाक्रम में शामिल थे. ऐसे में उन्हें भी गिरफ्तार करने की मांग की गई.

पढ़ेंकृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चंद घंटे में पकड़े 4 हमलावर

पुलिसकर्मियों पर आरोप : कुलदीप की मां ऊषा ने कृपाल के भाई पुलिसकर्मी रविंद्र, अन्य पुलिसकर्मी पुष्कर और अजब सिंह पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि एसपी ने अभी तक ना तो इनको सस्पेंड किया है और ना ही इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है. कुलदीप की मां ऊषा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी नहीं की तो वो अपनी चार माह की पोती को गोद में लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेगी.

पढ़ें Bharatpur Toll Plaza Firing : फिल्मी स्टाइल में बस में घुसे थे हथियारबंद बदमाश, घायल यात्री की जुबानी गोलीबारी की कहानी

इस संबंध में एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिजनों ने ज्ञापन सौंपा है. फिलहाल कुलदीप हत्याकांड में और भी कई नाम हैं, जिनको लेकर पुलिस का अनुसंधान चल रहा है. पुलिसकर्मियों के संबंध में भी जांच पड़ताल जारी है. इस मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. साथ ही विश्वास दिलाया कि जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौर है कि कुलदीप जघीना की जयपुर जेल से पेशी के लिए भरतपुर लाते समय 12 जुलाई को आमोली टोल प्लाजा पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के समय पंकज नामक आरोपी ने अपने ताऊ मृतक कृपाल की रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था. इस मामले में भरतपुर पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 16, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details