भरतपुर. आमोली टोल पर 12 जुलाई को हुए बहुचर्चित गैंगस्टर कुलदीप हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी हत्याकांड से पहले से ही षड्यंत्र में शामिल था और कुलदीप की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे.
मामले में अब तक भरतपुर पुलिस 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़ा गया आरोपी अनूप कुमार (34) पुत्र मोरध्वज गांव जयचौली उच्चैन का रहने वाला है. हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी को साइबर सेल की सूचना पर डीएसटी टीम ने शुक्रवार को सरसों अनुसंधान केन्द्र से आगे पदम विहार कॉलोनी के पास मुख्य रोड से पकड़ा है. आरोपी वेश बदलकर कहीं भागने की फिराक में था.
पढ़ें:Toll Plaza Murder : गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के 3 आरोपी ने किया पुलिस के सामने सरेंडर
एएसपी मुख्यालय भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी अनूप कुमार हत्याकांड के पूर्व से ही वारदात में शामिल बदमाशों के लगातार सम्पर्क में था. साथ ही बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने में शामिल था. आरोपी अनूप पूर्व से ही थाना हलैना में वांछित था. पकड़े गए आरोपी को अग्रिम अनुसंधान एवं कार्रवाई के लिए थाना हलैना को सुपुर्द किया गया है, जिससे विस्तृत पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है. अनुसंधान में वारदात में शामिल अन्य किसी आरोपी, हथियार एवं उपयोग में लिए गए संसाधनों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.