भरतपुर.जिले के बहुचर्चित कृपाल और कुलदीप जघीना हत्याकांड में अब कृपाल की रिवॉल्वर सबसे बड़ी पहेली बनी हुई है. भाजपा नेता कृपाल जघीना के खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज थे. इसके बावजूद कृपाल के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर थी. कृपाल की मौत के बाद परिजनों ने यह रिवाल्वर पुलिस को सरेंडर नहीं कराई और बाद में इसी रिवाल्वर से कृपाल के भतीजे पंकज ने कुलदीप जघीना की हत्या की. कृपाल की रिवॉल्वर के लाइसेंस को लेकर भी पुलिस के अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं.
कुछ अधिकारियों का कहना है कि रिवॉल्वर का लाइसेंस उत्तर प्रदेश के आगरा से जारी हुआ था. कुछ का कहना है कि अभी जांच चल रही है, तो कुछ अधिकारी तो रिवॉल्वर को ही अवैध बता रहे हैं. कुल मिलाकर घटना के करीब एक माह बाद भी कृपाल की रिवॉल्वर पहेली बनी हुई है. पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. तीन अधिकारी तीन जवाबः इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी सही जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे हैं. मामले की जांच कर रहे आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीईओ भुसावर और खुद पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से बात की. लेकिन तीनों अधिकारियों ने कृपाल की रिवॉल्वर को लेकर अलग-अलग जवाब दिए.
पढ़ें:Toll Plaza Murder : गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के 3 आरोपी ने किया पुलिस के सामने सरेंडर
आगरा से लिया था लाइसेंसःविशेषाधिकारी डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय का कहना है कि कुलदीप जघीना हत्याकांड में बदमाशों द्वारा उपयोग में लिए गए हथियारों में से एक रिवॉल्वर से भी गोलियां चलाई थीं. वह रिवॉल्वर कृपाल जघीना की थी, जिसकी पूर्व में ही हत्या हो चुकी थी. वह रिवॉल्वर लाइसेंसी थी, जिसका लाइसेंस कृपाल ने आगरा से लिया हुआ था. यहां हमने जांच कराई थी, भरतपुर जिले से कृपाल को रिवॉल्वर का कोई लाइसेंस जारी नहीं हुआ. मामले की जांच हलैना थानाधिकारी कर रहे हैं. रिवॉल्वर को लेकर अब क्या चल रहा है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. आप सीओ भुसावर या हलैना एसएचओ से जानकारी ले सकते हैं.