कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में पहाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोपालगढ़ के सरपंच भगवान सिंह को (Gopalgarh Sarpanch Arrested for Taking bribe) कोटा ग्रामीण एसीबी टीम ने 35 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ये रकम पट्टे जारी करने की एवज में मांगे थे. सरपंच के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोटा ग्रामीण एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी ने कोटा एसीबी को शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि उसकी भूमि का पट्टा जारी करने की एवज में भगवान सिंह सरपंच ग्राम पंचायत गोपालगढ़ 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है. इसके बाद कोटा एसीबी के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवजन में कोटा ग्रामीण एसीबी इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया. शिकायत सत्यापित होने के बाद उप अधीक्षक पुलिस विजय सिंह ने कार्रवाई करते हुए भगवान सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी गोपालगढ़ हाल सरपंच ग्राम पंचायत गोपालगढ़ को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.