भरतपुर. जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर में सोमवार को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे ने भी काले धन को सफेद किया है. किरोड़ी ने कहा कि उसके कागज मैंने ईडी को सौंप दिए हैं.
किरोड़ीलाल मीणा ने गोविंद डोटासरा पर भी तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा अपने इलाके से चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोटासरा इसलिए हार रहे हैं, क्योंकि 1 करोड़ 12 लाख बच्चों ने विभिन्न परीक्षाएं दी. सभी के पेपर लीक हुए. इसके लिए सीबीआई जांच की मांग रखी गई, लेकिन अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच नहीं कराई. उन्होंने सरकार के मंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए. मीणा ने कहा कि मंत्री ने जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है. ईडी ने जब उसे चिह्नित किया तो उसका टिकट काट दिया गया. मीणा ने कहा कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की 137 सीट आ रही है और 25 तारीख तक ये संख्या 150 सीट तक पहुंच जाएगी.