भरतपुर. जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव चिरावल गुर्जर में दो साल के मासूम का शव घर की छत पर पानी की टंकी में मिला है. मां अपने मासूम को घर के आंगन में झूले में सोता छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई थी. कुछ देर बाद जब वापस लौटी, तो 2 साल का मासूम झूले से गायब मिला. तलाश की तो मासूम का शव छत पर पानी की टंकी में मिला. घटना के संबंध में मृतक मासूम के दादा ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया (Murder case filed in kid death in water tank) है.
परिजन प्यार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर मीना करीब 2 साल के बेटे शिवम को झूले में सुलाकर पशुओं को चारा डालने चली गई. लौटकर आई तो शिवम झूले में नहीं मिला. काफी तलाश की, लेकिन शिवम का पता नहीं चला. छत पर रखी पानी की टंकी में देखा, तो शिवम का शव मिला. प्यार सिंह ने बताया कि शिवम इतना छोटा था कि छत पर नहीं चढ़ सकता, पानी की टंकी भी ऊंची है. ऐसे में संदेह है कि बालक को कोई वहां लेकर गया होगा. परिजनों का आरोप है कि मासूम को किसी ने मारकर टंकी में डाला है.