भरतपुर.पक्षियों का स्वर्ग कहा जाने वाला भरतपुर का विश्विख्यात केवलादेव नेशनल पार्क इन दिनों हजारों देशी-विदेशी परिंदों की चहचहाहट से गुंजायमान होने लगा है. 29 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली छिछली झीलों में अठखेलियां कर परिंदों ने सबका मन मोह लिया है. विभिन्न प्रजातियों के हजारों पक्षियों ने इन दिनों पार्क की फिजा ही बदल डाली है.
रामसर साईट, घना पक्षी विहार, विश्व धरोहर जैसे अनेकों तमगों से सजी प्रकृति की इस अनूठी विरासत में करीब 400 प्रजातियों के परिंदे हर वर्ष यहां वंश बढ़ाने के लिए बसेरा बनाते हैं. यही वजह है कि केवलादेव राष्ट्रीय पार्क परिदों की सैरगाह के लिए पूरे विश्व में मशहूर रहा है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : पूरे संसार का पालन करने वाले 'भगवान' की इस तीर्थ में देखभाल करने वाला कोई नहीं
लेकिन पिछले कुछ वर्षों तक पानी की कमी के कारण हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यहां आने वाले सैकड़ों दुर्लभ प्रजातियों के परिदों ने पार्क से अपना मुंह मोड़ लिया था. करीब एक दशक तक ये विश्व प्रसिद्व पार्क परिदों और पर्यटकों की कमी से जूझता रहा. लेकिन अब पार्क में रौनक एकबार फिर देखने को मिली है.