कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र की कैथवाडा पुलिस ने गौ तस्करी के लिए ले जाई जा रही गायों को पकड़ा है. पुलिस को देखकर गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गाड़ी में मौजूद दो गायों को मुक्त कराकर बादीपुर गौशाला भिजवा दिया गया. वहीं, गौ तस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
कैथवाडा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौ तस्करी के लिए ले जाए जा रही एक गाड़ी झांतली से कैथवाडा की ओर आ रही है. सूचना पर कैथवाडा बांध के पास नाकाबंदी कराई गई. तभी एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी लेकिन पुलिस को देखकर गौ तस्कर गाड़ी को दूर खड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में खड़ी ज्वार-बाजरे की फसलों में गायब हो गए.
पढ़ेंःजनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए भाजपा ने छेड़ी मुहिम, आहूजा ने की 'हम दो, हमारे दो' की पैरवी
जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को देखा तो उसमें दो गायें भरी हुई थी. पुलिस ने गायों को मुक्त कराकर बादीपुर गौशाला भिजवा दिया और गाड़ी को जब्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं फरार गौ तस्करों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.