कामां (भरतपुर). क्षेत्र में लगातार गौ तस्करी की घटना सामने आ रही है. ऐसे में गुरुवार को कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करीब 10 गौवंशों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाने का काम किया.
कैथवाड़ा थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर गांव जाटोली और रांफ के मध्य पैदल गौवंश को ले जा रहे हैं. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
साथ ही गौ तस्करों से मुक्त कराए गए गौवंश को कामां के बादीपुर गांव स्थित गौशाला में भिजवा दिया है. उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र में लगातार मिल रही गौ तस्करी की सूचनाओं पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर क्षेत्र के सभी थानाधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके चलते कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया है.