भरतपुर. पति ने वर्षों पहले ठुकरा दिया, पति साथ नहीं रखता, मारता पीटता, दुर्व्यवहार करता...फिर भी ये सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. पति ने भले ही इन्हें बिसरा दिया है लेकिन इन्हें आज भी भरोसा है कि एक न एक दिन उनके पति उन्हें लेने आएंगे. अपना घर आश्रम में निवासरत करीब 100 से अधिक सुहागिनों ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है. करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के अवसर पर हम इन्हीं सुहागिनों के प्रेम और समर्पण की कहानी लेकर आए हैं.
65 साल की उम्र में भी इंतजार- बीते करीब 5 साल से अपना घर आश्रम में रह रही धौलपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग शांति देवी ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है. हाथों में मेहंदी रचाई है. शांति देवी ने बताया कि उसका पति शराब पीता, उससे झगड़ा करता, मारपीट भी करता साथ नहीं रखना चाहता फिर भी वो उसकी दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही है. शांति देवी का कहना है कि वो जैसा भी है, ठीक है, आखिर पति है. इतना नहीं इतना होने के बावजूद शांति देवी अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. लेकिन पति है कि उसे लेने नहीं आता. शांति देवी के जीवन मे जहां पति के साथ का सुख नहीं मिल पा रहा, वहीं किस्मत ने उनके 5 बच्चों को भी एक एक कार छीन लिया.
पढ़ें- करवाचौथ पर विशेष: भगवती ने डूबने नहीं दिया अपना ‘चांद’, पति को किडनी देकर बचाई जान
पैर फ्रैक्चर हो गया, पति का इंतजार- मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली रानी का 5 साल पहले मजदूरी करते वक्त पैर फ्रैक्चर हो गया. दयनीय हालत में अपना घर आश्रम पहुंची. यहां बेहतर उपचार हुआ और अब वॉकर से चलने लगी हैं, लेकिन 5 साल में पति ने कभी हाल नहीं पूछा फिर भी रानी आने पति के लिए हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती हैं. रानी का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो करवा चौथ का व्रत बंद नहीं करेंगी. उनके लिए पति परमेश्वर है. इतना ही नहीं रानी को पूरा विश्वास है कि चाहे कितने ही वर्ष बीत जाएं उनका पति उन्हें लेने जरूर आएगा.
पढ़ें- करवा चौथ पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद, नहीं दिखे तो महिलाएं करें ये काम