राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस की कामां, ब्रज और मेवात क्षेत्र में दबिश, भूमिगत हुए अपराधी - Bharatpur News

कर्नाटक के बेंगलुरु में सैकड़ों लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की घटना के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु साइबर क्राइम एक्सपर्ट की 16 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया है. जो भरतपुर के कामां, ब्रज और मेवात क्षेत्र में लगातार दबिश देकर अपराधियों को पकड़ रही है. जिसके चलते अपराधी भूमिगत होते नजर आ रहे हैं.

कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस, Karnataka Cyber ​​Crime Police
कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस

By

Published : Feb 6, 2020, 5:02 AM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां, ब्रज और मेवात क्षेत्र में कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस की लगातार चल रही दबिश के चलते अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके चलते अपराधी भूमिगत होते नजर आ रहे हैं. वहीं, दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस क्षेत्र में दे रही दबिश

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि मेवात क्षेत्र के लोगों की ओर से कर्नाटक के बेंगलुरु के लोगों से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिसके चलते बेंगलुरु के साइबर एक्सपर्ट की टीम कामां, ब्रज और मेवात क्षेत्र में आकर बदमाशों को चिन्हित कर उनके धरपकड़ के लिए भरतपुर डीआईजी के निर्देशन में अभियान चला रही है.

जिसके चलते मेवात क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भारी पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड

कर्नाटक की 16 लोगों की एक्सपर्ट टीम

कर्नाटक के बेंगलुरु में सैकड़ों लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की घटना के बाद कर्नाटक पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु साइबर क्राइम एक्सपर्ट की 16 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया है.

जिसके बाद राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर टीम को कामां मेवात क्षेत्र रवाना किया गया. जहां भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड के सुपरविजन में टीम की ओर से कामां मेवात क्षेत्र में आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. कर्नाटक साइबर क्राइम टीम के साथ कामां थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम लगातार मेवात क्षेत्र में दबिश दे रही है, जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में ज्यादातर अपराधी भूमिगत हो गए हैं.

बेंगलुरु में ठगी की 600 घटनाओं से जुड़े हैं मेवात के तार

बेंगलुरु में हुई साइबर ठगी की घटनाओं में लगभग 600 घटनाओं में मेवात इलाके से ठगों के तार जुड़े हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 हजार से अधिक मामले कर्नाटक में दर्ज किए गए हैं. जिनमें मेवात क्षेत्र के अपराधी शामिल हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details