राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां एसडीएम कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से एसडीएम ने की जांच कराने की अपील। - कामां एसडीएम कोरोना पॉजिटिव

भरतपुर के कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले दो तीन दिन से उन्हें खांसी जुकाम थी, जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई थी. बुधवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एसडीएम ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.

Kaman SDM Corona positive, Corona in Bharatpur
कामां एसडीएम कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2021, 9:13 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो पिछले दो-तीन दिन से खांसी जुखाम बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एसडीएम ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है. खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने चिकित्सा विभाग की टीम को कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं.

कामां एसडीएम कोरोना पॉजिटिव

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से खांसी जुखाम बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद चिकित्सकों से उपचार लिया और अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन कर लिया. जिसकी जांच कराई गई थी. जांच रिपोर्ट बुधवार सुबह प्राप्त हुई है, जिसमें पॉजिटिव पाया गया है. एसडीएम के पॉजिटिव मिलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. जहां कार्यालय को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग कराई जाएगी तथा एसडीएम ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराए जाने की अपील करते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों में सुरक्षित रहने की भी अपील की है.

पढ़ें-जयपुर : अस्पतालों को ही मिलेगी रेमडेसिवीर, जानें पूरी प्रक्रिया

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व एसडीएम ने अपने कार्यालय में व्यापारियों की बैठक लेकर गाइडलाइन की पालना करने की अपील की थी तथा उसी दिन कामां क्षेत्र में डीएसपी प्रदीप यादव, थानाधिकारी जमील खान सहित पुलिसकर्मियों के साथ कामां कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर पैदल-पैदल फ्लैग मार्च निकाला था. इसलिए जो भी व्यक्ति संपर्क में आए हैं, वह सभी लोग अपनी अपनी जांच करा लें. जिससे संक्रमण को रोका जा सके. साथ ही एसडीएम विनोद मीणा ने बताया कि जो उपचार उनका चल रहा है, उसकी वजह से उनके स्वास्थ्य में काफी हद तक सुधार है और होम क्वारंटाइन किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details