राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां थाना पुलिस की कार्रवाई, 6 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवकों को छुड़ाया - कामां न्यूज

भरतपुर के कामां में कार सवार बदमाशों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया. पुलिस ने अपहरण के 6 घंटे बाद ही युवकों को दस्तयाब कर लिया है. कार्रवाई के दौरान अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए.

Bharatpur news  राजस्थान न्यूज
पुलिस ने दो अपहृत युवक को कराया मुक्त

By

Published : Jul 14, 2020, 2:43 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के मूसेपुर गांव से सोमवार शाम को अज्ञात कार में सवार हथियारबंद बदमाशों ने दो बाइक सवार व्यक्तियों का अपहरण कर लिया. जिसके बाद अपहृत के परिजनों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों युवकों को 6 घंटे में ही अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने दो अपहृत युवक को कराया मुक्त

कामां थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार शाम को गांव गढ़ाजान निवासी आजाद नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पुत्र और उसके एक साथी को कार सवार अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गए हैं. जिसके बाद उन्होंने फोन कर तीन लाख की फिरौती मांगी है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जहां डीएसपी प्रदीप यादव ने धारा सिंह मीणा सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें.विषाक्त पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की जांच में अपहरणकर्ताओं की मोबाइल लोकेशन नोगामा और फिरोजपुर के आसपास पाई गई. जिस पर कामां से स्पेशल टीम नोगामा और फिरोजपुर के लिए रवाना हुई. वहीं, बदमाश दोनों युवकों को शिफ्ट डिजायर गाड़ी में लेकर घूम रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया. पुलिस को देखकर बदमाश दोनों युवकों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद दोनों युवकों को अपहरण मुक्त कराकर कामां थाना लाया गया. पुलिस अपरहणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.

पीड़ित के मोबाइल से ही मांगी फिरौती...

बदमाशों ने अपहृत युवकों के फोन से ही पीड़ित युवक के पिता से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित युवक के पिता ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details