कामां (भरतपुर). जिले के मूसेपुर गांव से सोमवार शाम को अज्ञात कार में सवार हथियारबंद बदमाशों ने दो बाइक सवार व्यक्तियों का अपहरण कर लिया. जिसके बाद अपहृत के परिजनों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों युवकों को 6 घंटे में ही अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है.
कामां थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार शाम को गांव गढ़ाजान निवासी आजाद नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पुत्र और उसके एक साथी को कार सवार अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गए हैं. जिसके बाद उन्होंने फोन कर तीन लाख की फिरौती मांगी है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जहां डीएसपी प्रदीप यादव ने धारा सिंह मीणा सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें.विषाक्त पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस