कामां (भरतपुर). जयपुर के मानसरोवर थाने में दर्ज दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट मुकदमे में वांछित चार आरोपियों को कामां थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गांव कनवाड़ा के जंगलों से हिरासत में लिया है. जयपुर पुलिस की सूचना के बाद कामां थाना पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की.
कामां थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि मनोज कुमार गौड, संजय कुमार शर्मा, रवि प्रताप सिंह निवासी गंगापुर सिटी व विष्णु कुमार निवासी कामां कामां जयपुर के मानसरोवर थाने मे दर्ज एक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे. थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम गठित करते हुए गांव कनवाड़ा के जंगलों में दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जयपुर मानसरोवर पुलिस को सूचना दे दी गई है. जयपुर मानसरोवर पुलिस आरोपियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी, जहां उनसे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.