ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया - कामां में दुष्कर्म के चार आरोपी हिरासत में

कामां पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे चार आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपियों को कनवाड़ा के जंगल से पकड़ा गया है.

Kaman Police, Rajasthan crime news
कामां में दुष्कर्म के चार आरोपी हिरासत में
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:58 PM IST

कामां (भरतपुर). जयपुर के मानसरोवर थाने में दर्ज दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट मुकदमे में वांछित चार आरोपियों को कामां थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गांव कनवाड़ा के जंगलों से हिरासत में लिया है. जयपुर पुलिस की सूचना के बाद कामां थाना पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की.

कामां में दुष्कर्म के चार आरोपी हिरासत में

कामां थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि मनोज कुमार गौड, संजय कुमार शर्मा, रवि प्रताप सिंह निवासी गंगापुर सिटी व विष्णु कुमार निवासी कामां कामां जयपुर के मानसरोवर थाने मे दर्ज एक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे. थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम गठित करते हुए गांव कनवाड़ा के जंगलों में दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जयपुर मानसरोवर पुलिस को सूचना दे दी गई है. जयपुर मानसरोवर पुलिस आरोपियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी, जहां उनसे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें.डोडा चूरा तस्करी में वांछित आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब भी तीन की तलाश

मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई कार्रवाई

कामां थाना पुलिस को जयपुर मानसरोवर पुलिस ने सूचना दी कि दुष्कर्म मामले के चार आरोपी कामां थाना क्षेत्र में छुपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन निकलवाई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को दबोच ने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details