राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामांः पुलिस की गिरफ्त में 2 गौ तस्कर, जब्त टेंपो से गौ वंश बरामद - Kaman police arrested cow smugler

भरतपुर की कामां थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक टेम्पो को जब्त किया. जिसमें अवैध गौ वंश भरी हुई थी. पुलिस ने 2 गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Go taskars in Bharatpur, Kaman police arrested Gou taskars, कामां में गो तस्कर
दो गौ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2020, 10:50 AM IST

भरतपुर. जिले के मेवात इलाके में दिन पर दिन गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही है. भरतपुर जिले की कामां थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टेंपो को जब्त किया है. जिसमें गौ वंश भरा हुआ था. पुलिस ने 2 गौ तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गौ वंश को गौशाला में छुड़वा दिया है.

दो गौ तस्कर गिरफ्तार

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया, कि शाम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी, कि बिलोंद गांव की तरफ एक टेंपो जा रहा है. जिसमे गौ वंश भरा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस को टेंपो आता दिखा तो उसे रूकवाया गया, तलाशी ली गई. उसमें एक गाय और 2 बछड़े रस्सियों से बंधे हुए थे. टेंपो में चालक सहित 2 लोग थे.

ये पढ़ेंः गहलोत सरकार बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही है: ओम सारस्वत

जब चालक और साथ के लोगों से पूछताछ की गई तो वे पुलिस को जबाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने टेंपो को जब्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अवैध गौ वंश ले जाना कबूला. इसके अलावा टेंपो के भी कागजात नहीं थे. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और गौ वंश को कलावटा स्थित गौशाला भिजवा दिया गया. वहीं टैंपू को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details