कामां (भरतपुर). जिले में गोतस्करी को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में कामां पुलिस ने कार्रवाई करते एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर गौवंश को मुक्त कराया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान अन्य तस्कर मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब रहे. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि, कामां क्षेत्र में लगातार मिल रही गो तस्करी की घटनाओं को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद क्षेत्र में घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि, कामां थाना क्षेत्र के टायरा गांव के पहाड़ में तस्कर पैदल गौवंश ले जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाथियाका के रहने वाले एक गोतस्कर साहुन मेव को गिरफ्तार किया है. लेकिन अन्य गोतस्कर मौका पाकर वहां से फरार हो गए. फरार गोतस्करों के विरुद्ध भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.