कामां (भरतपुर). क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले करने के मामले में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद दोनों आरोपियों को न्याय अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल में भिजवा दिया गया है.
जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर द्वारा मुकदमों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र के गांव नौनेरा निवासी विजय सिंह ने गांव के ही पदम सिंह के विरुद्ध परिजनों के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला थाने में 7 जुलाई को दर्ज कराया था.
जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर पदम सिंह और धर्म सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए व्यक्तियों से पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया हैं.