कामां (भरतपुर).नगर पालिका द्वारा छह दिवसीय भोजन थाली मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्वीकृति जारी कर दी गई है. लेकिन कुश्ती-दंगल को स्वीकृति नहीं दिए जाने के कारण क्षेत्रों के लोगों में खासी मायूसी देखने को मिल रही है. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने लाल दरवाजा पर एक आम सभा का आयोजन किया गया.
बता दें कि दंगल कराये जाने के लिए आम सभा में एक शिष्टमंडल का गठन किया गया, जिसके बाद शिष्टमंडल के पदाधिकारियों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष बृज किशोर लोधा एवं समाजसेवी विजय मिश्रा के नेतृत्व में भरतपुर जिला कलेक्टर आरूषी मलिक एवं पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने कुश्ती दंगल आयोजन कराए जाने को लेकर दिया. वहीं समाजसेवी विजय मिश्रा ने बताया कि कामां क्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक एवं भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया.