राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां पंचायत समिति कार्यालय में बंदरों का आतंक

भरतपुर जिले के कामां पंचायत समिति कार्यालय में बंदरों का जबरदस्त आतंक है. सोमवार को भी कार्यालय में बंदर घुस आए. जहां महिला कर्मचारियों ने कार्यालय से भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे में देर तक काम रुका रहा.

Kaman Panchayat Samiti office terror of monkeys, bharatpur news, भरतपुर न्यूज
कामां पंचायत समिति कार्यालय बंदरों का आतंक

By

Published : Dec 16, 2019, 7:50 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में काफी लंबे समय से देखने को मिल रहा है कि बंदरों के आतंक के चलते आमजन काफी परेशान है. बीते दिनों बंदरों द्वारा अनेकों लोगों को काट कर घायल कर दिया, साथ ही बंदर घरों से सामान, कपड़ा इत्यादि चीजों को ले जाते हैं, लेकिन अब तो बंदर हर दिन पंचायत समिति कार्यालय में अंदर घुसकर जबरदस्त आतंक मचाते हैं.

कामां पंचायत समिति कार्यालय बंदरों का आतंक

बता दें कि सोमवार को कामां पंचायत समिति में कार्यालय के अंदर 2 महिला कर्मचारी काम कर रही थी. अचानक ही एक साथ बंदरों के झुंड ने कार्यालय के अंदर घुस कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जैसे तैसे दोनों महिला कर्मचारियों ने कार्यालय से भागकर अपनी जान बचाई. महिला कर्मचारियों को कार्यालय से भागते देख अन्य कर्मचारी और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बंदरों को कार्यालय से बाहर निकाला. जिसके काफी देर बाद महिला कर्मचारियों ने कार्यालय में पहुंचकर काम शुरू किया.

पढ़ेंःभरतपुर के सबसे बड़े कुश्ती दंगल का समापन, गुर्ज पहलवान ने किया सबको चित

गौरतलब है कि कामां कस्बा में काफी दिनों से बंदरों का जबरदस्त आतंक देखने को मिल रहा है, लेकिन इस ओर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. बंदरों के झुंड आए दिन महिला बुजुर्ग बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details