राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कई महीनों के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंची विधायक जाहिदा खान, लोगों की सुनी समस्याएं

कामां विधायक जाहिदा खान कई महीने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस बीच उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी है. उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि राजस्थान में भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

Kaman news, Kaman MLA Zahida, Public court
कामां विधायक जाहिदा खान का जनता दरबार

By

Published : Aug 28, 2020, 3:22 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां से कांग्रेस विधायकजाहिदा खान कई महीनों के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां उन्होंने अपने कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी है. इस दौरान विधायक जाहिदा खान ने रास्ते में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सत्कार के सभी कार्यक्रमों को निरस्त करवा दिया, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते विधायक ने सभी से सावधानियां बरतने की अपील की. जन सुनवाई के दौरान भी विधायक अपने निवास पर पूर्ण तरीके से सावधानियां बरत रही थी. साथ ही लोगों से भी सावधानियां बरतने की अपील कर रही है.

कामां विधायक जाहिदा खान का जनता दरबार

क्षेत्रीय लोगों से रूबरू होकर विधायक उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करा रही हैं. जनसुनवाई के दौरान विधायक जाहिदा खान ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र के द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने की पुरजोर कोशिश की गई, लेकिन कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने यह साबित करके दिखा दिया कि वह संगठित है और लोकतंत्र की जीत हुई है.

विधायक जाहिदा ने कहा कि भाजपा द्वारा राजस्थान में नाकाम कोशिश की गई, लेकिन वह लोग यह भूल गए की राजस्थान में कांग्रेस के सिपाही मजबूती से खड़े हुए हैं. यहां भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. राजस्थान के विधायकों को डेमोक्रेसी के वॉरियर्स के नाम से दुनिया देख रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में यह लड़ाई जीती गई है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को यह एहसास करा दिया कि वह जहां भी चाहे प्रजातंत्र की हत्या नहीं कर सकते है, जो आजादी की लड़ाई हमारे बुजुर्गों ने अपनी जाने देकर जीती है और जो यह देश बनाया है, जो हमारा संविधान है, उसे हम खत्म नहीं होने देंगे. उसके लिए हम सभी लोग साथ खड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें-फिर बॉर्डर से 2 संदिग्ध पूछताछ के लिए भेजे गए जयपुर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

कामां विधायक जाहिदा खान के कई महीने बाद अपने क्षेत्र में वापस आने पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक को पुष्प और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details