राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां विधायक ने लिया बॉर्डर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

कामां विधायक जाहिदा खान ने क्षेत्र में शुक्रवार की रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते मिले. जिसके बाद विधायक ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की.

Kaman news लॉकडाउन
कामां विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

By

Published : Apr 11, 2020, 12:43 PM IST

कामां (भरतपुर).क्षेत्र में कोरोना वायरस के तीन व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद पूरा प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम करने में लग गया. वहीं जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उस गांव कि 3 किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है. साथ ही बॉर्डर सीमा पूरी तरीके से सील कर दी गई है. वहीं कामां विधायक जाहिदा खान ने रात्रि में सड़कों पर निकलकर सभी बॉर्डर सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया.

कामां विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

वहीं धिलावटी बॉर्डर पर तो पुलिसकर्मियों ने विधायक की गाड़ी को रोका. जिसके बाद विधायक जाहिदा खान पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से तैनाती को देखकर बहुत खुश हुई और उन्होंने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिसकर्मी पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को बॉर्डर सीमाओं का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सबसे पहले पहाड़ी में हरियाणा बॉर्डर सीमा का जायजा लिया. यहां भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात मिले. जिसके बाद अमरूका पुलिस चौकी, जुरहरा में हरियाणा बॉर्डर सीमा पर भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात मिले.

पुलिस ने विधायक की गाड़ी को रुकवाया

यह भी पढे़ं.लॉकडाउन के दौरान मनमानी कर रहे दुकानदारों को SDM ने किया पाबंद

जिसके बाद धिलावटी बॉर्डर पर विधायक जाहिदा खान निरीक्षण करने पहुंची तब बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को जैसी ही विधायक की गाड़ी उन्हें आती हुई दिखाई दी. उन्होंने दूर से ही विधायक की गाड़ी को रोकने का इशारा कर दिया. इसके विधायक ने गाड़ी रोक चौकी इंचार्ज रवि कटारा सहित चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात होने पर हौसला अफजाई की.

कस्बे में दौरा करती पुलिस

विधायक जाहिदा खान ने बताया कि इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव के साथ काम कर रहे हैं. जिससे इस कोरोना वायरस कोविड-19 को जड़ से खत्म किया जा सके. विधायक जाहिदा खान सभी तैनात पुलिसकर्मियों से मास्क ग्लव्स सहित सभी तरह की सावधानियां बरतते हुए काम करने की अपील की.

कामां में पुलिस मुस्तैदी से जुटी

कामां में लॉकडाउन की पालना की लिए पुलिस मुस्तैद

कामां क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर ने कामां के जुरहेरी गांव, जोधपुर गांव और कैथवाड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. कैथवाड़ा कस्बा में कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम कैथवाड़ा कस्बा पहुंची, जहां पूरे हालत का जायजा लिया. जिसमें सभी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात मिलें. पुलिसकर्मी बाजार में गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

कैथवाडा कस्बे में पूरे तरीके से पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को नजर आई. कर्फ्यू के चलते कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया. वहीं क्षेत्र की सभी दुकानें बंद मिली. वहीं सभी गली मोहल्ले और चौराहों में पुलिसकर्मी तैनात मिलें. थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल को रुस्तमपुर पीली का बास थाना सीकरी में एक जमाती पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह करीब 1 महीने तक कैथवाड़ा कस्बे में रहा है. वहीं करीब 15 मस्जिदों में गया है.

यह भी पढे़ं.कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख की सहायता राशि

जिसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने संक्रमण की आशंका को देखते हुए 4 अप्रैल को कैथवाडा क्षेत्र की सभी राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी. वहीं चिकित्सा विभाग की 15 टीमें घर-घर सर्वे करने में जुटी है. क्षेत्र में 7 दिनों से कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details