राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'मैं काली मां हूं, श्राप देकर अंधा कर दूंगी'...बिना कार्रवाई किए लौटे बिजली कर्मचारी, जानें क्या है पूरा माजरा - Bharatpur latest news

बिजली विभाग के कर्मचारी भरतपुर में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे. लेकिन एक महिला उनके आगे आकर (Kali Mata fear in Bharatpur) खड़ी हो गई. महिला ने कहा कि मैं काली माता हूं, श्राप दे दूंगी. यह सुन कर्मचारी बिना कार्रवाई किए ही लौट गए. पढ़ें पूरी खबर...

Kali Mata fear in Bharatpur
काली मां बनी महिला

By

Published : Feb 27, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 10:36 PM IST

भरतपुर. शिक्षा, विज्ञान और तकनीक के इस युग में आज भी पढ़े लिखे लोग अंधविश्वास की गिरफ्त में हैं. घाटे में चल रहे जयपुर विद्युत वितरण निगम (जेवीवीएनएल) की टीम समय-समय पर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती है. बयाना तहसील के गांव वैसोरा में बिजली विभाग की टीम बिजली चोरों के खिलाफ वीसीआर की कार्रवाई करने पहुंची तो अचानक 'काली मां' आ गईं (Kali Mata fear in Bharatpur) और विद्युत कर्मियों के सामने दीवार बनकर बैठ गईं.

सुनकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन यहां एक महिला बिजली विभाग की टीम के सामने बीच रास्ते में अजीब हरकत करने लगी. महिला बोलने लगी कि 'मैं काली मां हूं. यदि कोई कार्रवाई की तो मैं श्राप देकर अंधा कर दूंगी. असल में शनिवार को बिजली विभाग की टीम वैसोरा गांव पहुंची. यहां पर 40 विद्युत उपभोक्ताओं के पास करीब 5 लाख की रिकवरी थी. साथ ही गांव में बिजली चोरी की सूचना भी थी. गांव निवासी महिला उपभोक्ता गुड्डी देवी के लंबे समय से बिजली का बिल बकाया था और उस पर 40 हजार की रिकवरी थी.

पढ़ें.अलवर: बहरोड़ में बिजली विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

टीम यहां पर बिजली कनेक्शन काटने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी महिला गुड्डी बीच रास्ते में बैठ गई और अजीब-अजीब हरकतें करने लगी. महिला की हरकतें देखकर आस-पास मौजूद महिलाएं और बच्चों की भीड़ हाथ जोड़कर उसके पैर छूने लगी. महिला गुड्डी खुद को काली मां बताने लगी और बोली यदि तुम लोगों ने कार्रवाई की तो तुम्हें श्राप देकर अंधा कर दूंगी. महिला की हरकतें देखकर बिजली विभाग के कर्मचारी भी रुक गए.

काली मां बनी महिला...

गांव के लोगों ने बताया कि महिला में दैवीय शक्ति है. बिजली विभाग की टीम की कार्रवाई और महिला में देवी के आने की सूचना पाकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. पूर्व सरपंच चंद्रभान सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बिजली विभाग की टीम को आश्वासन दिया कि गांव में जितने भी लोगों के बिजली बिल बकाया हैं, वह 10 दिन में जमा करा देंगे और बिजली चोरी भी नहीं करेंगे. इसके बाद बिजली विभाग की टीम बिना कार्रवाई किए वापस लौट आई.

Last Updated : Feb 27, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details