भरतपुर.व्यवसाय और रोजगार में सफलता प्राप्त करने और जीवन की बाधाओं से निजात पाने के लिए व्यक्ति तरह-तरह के जतन करते हैं. कोई अध्यात्म के रास्ते तो कोई ज्योतिषी उपायों से सफलता (Jyotish Shastra) प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. इन सभी के साथ व्यक्ति यदि अपनी राशि के अनुरूप सही मुहूर्त में सही रत्न धारण करें तो सफलता मिलने में आसानी हो जाती है. आइए जानते हैं कि किस राशि के जातक को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
राशि के अनुसार रत्न- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि प्रत्येक राशि के ग्रह नक्षत्र के अनुसार अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. मेष राशि के लिए मूंगा, वृष राशि के जातकों के लिए हीरा, मिथुन के लिए पन्ना, कन्या के लिए पन्ना, वृश्चिक के लिए मूंगा, धनु के लिए पुखराज, मकर व कुंभ के लिए नीलम, मीन राशि के जातक के लिए पुखराज, कर्क के लिए मोती, सिंह के लिए माणिक्य और तुला के लिए हीरारत्न शुभ माना गया है.
पढ़ें-ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता
ऐसे करें धारण- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि सबसे पहले जातक किसी विद्वान पंडित के पास जाकर राशि के अनुसार शुभ रत्न की जानकारी लें. उसी पंडित से उसे धारण करने का सही मुहूर्त निकलवाए. उसके बाद उस रत्न को उसी शुभ मुहूर्त में अंगूठी, लॉकेट या पैंडल में धारण करें. पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि रत्न को धारण करने से पहले जातक को विशेष सावधानी और ध्यान रखना होगा. रत्न को धारण करने से पहले पंडित जी के माध्यम से पूरे विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ रत्न को पंचामृत, धूप दीप से स्नान कराकर पवित्र करना होगा. उसके बाद ही उसे विधिविधान से धारण करें.