भरतपुर.13 जून की रात को नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से 3 बाल अपचारी भाग गए थे. जिनमें से 2 को फरीदाबाद के सीडब्ल्यूसी के जरिए दस्तयाब कर लिया गया था. वहीं एक और फरार चल रहे बाल अपचारी को कानपुर से दस्तयाब कर लिया है.
अटल बंद थाना एसएचओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कानपुर के कोरिया मंगल गांव से दस्तयाब कर लिया गया है. बाल अपचारी का कहना है कि उसका बाल गृह में मन नहीं लग रहा था और उसको असुविधाएं महसूस हो रही थी. 13 जून की रात 10 बजे बाल अपचारी भाग गए लेकिन दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पाराशर को सूचना नहीं मिली.