राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बाल गृह से फरार चल रहा बाल अपचारी कानपुर से दस्तयाब - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के कृष्णा बाल गृह से फरार चल रहे बाल अपचारी को दस्तयाब कर लिया गया है. 13 जून को बाल गृह से 3 बाल अपचारी भाग गए थे, जिनमें से दो को पहले ही दस्तयाब कर लिया गया था.

Bharatpur news, Bharatpur children home
भरतपुर से फरार बाल अपचारी कानपुर से दस्तयाब

By

Published : Jul 1, 2021, 7:59 PM IST

भरतपुर.13 जून की रात को नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से 3 बाल अपचारी भाग गए थे. जिनमें से 2 को फरीदाबाद के सीडब्ल्यूसी के जरिए दस्तयाब कर लिया गया था. वहीं एक और फरार चल रहे बाल अपचारी को कानपुर से दस्तयाब कर लिया है.

अटल बंद थाना एसएचओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कानपुर के कोरिया मंगल गांव से दस्तयाब कर लिया गया है. बाल अपचारी का कहना है कि उसका बाल गृह में मन नहीं लग रहा था और उसको असुविधाएं महसूस हो रही थी. 13 जून की रात 10 बजे बाल अपचारी भाग गए लेकिन दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पाराशर को सूचना नहीं मिली.

भरतपुर से फरार बाल अपचारी कानपुर से दस्तयाब

यह भी पढ़ें.भरतपुर में बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार, 2 दस्तयाब...1 की तलाश जारी

बाल अपचारियों के फरार होने के सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली. बाल गृह में हड़कंप मच गया. जिसके बाद फरार बच्चों की खोज की जा रही थी. जिस फरार चल रहे अपचारी को दस्तयाब किया गया है. उस पर खास तौर पर ध्यान रखना था. उसका फरार होना व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details