डीग (भरतपुर). डीग खोह थाना क्षेत्र के गांव बरई में जीजा-साली के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर डीग कस्बे की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचित किया है. फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है.
डीग कोतवाली थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि मृतक की पहचान भरतपुर के गांव बरई निवासी के रूप में हुई है, जबकि मृतका उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली है. करीब एक साल पहले युवक की शादी हुई थी. इस बीच उसे रिश्ते में लगने वाली साली से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. सोमवार को दोनों ने जान दे दी. सूचना पर डीग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.