कामां (भरतपुर).जिले के कामां और पहाड़ी उपखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों की खराब हुई फसलों का जायजा लिया.
पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि पिछले दिनों ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों फसलें बर्बाद हो गई है. इस मामले में क्षेत्र का दौरा किया गया, जहां किसानों से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि इस समय किसानों के ऐसे हालात है कि वे खून के आंसू रो रहे हैं.