राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलें, खून के आंसू रो रहे है किसान : पूर्व मंत्री - Jawahar Singh Bedham

भरतपुर के कामां उपखण्ड क्षेत्र में पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने खराब हुई फसलों का दौरा कर किसानों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने किसानों के साथ राज्य सरकार के नाम कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उचित मुआवजे की मांग की.

भरतपुर की खबर, Bharatpur news
ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 10, 2020, 10:14 AM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां और पहाड़ी उपखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों की खराब हुई फसलों का जायजा लिया.

पूर्व मंत्री बेढम ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि पिछले दिनों ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों फसलें बर्बाद हो गई है. इस मामले में क्षेत्र का दौरा किया गया, जहां किसानों से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि इस समय किसानों के ऐसे हालात है कि वे खून के आंसू रो रहे हैं.

पढ़ें- भरतपुर: तूफान में मकान के नीचे दबने से बालिका की मौत, दी गई सहायता राशि

ऐसे में बेढम के नेतृत्व में किसानों ने कामां के कार्यवाहक उपखंड अधिकारी मनीष को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंप उचित मुआवजे की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया गया कि किसानों के खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details