भरतपुर.जिले के कामा कस्बे के नंगला हरचंद में डॉ. बीआर अंबेडकर जन कल्याण समिति के तत्वधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने शिरकत की.
भरतपुर : जाटव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में जमकर किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार...
समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने कांग्रेस का जमकर प्रचार किया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की लोगों से अपील.
इस सम्मेलन में राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने अपने संबोधन के दौरान जमकर कांग्रेस का प्रचार किया. साथ ही कांग्रेसी प्रत्याशी अभिजीत कुमार के पक्ष में मतदान करने को लेकर जाटव समाज से अपील की. साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथ ही उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक किसान के बेटे को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. इसलिए आप सभी लोग अपने आप को मंत्री समझें और कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें.
जाटव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आती हैं. इसलिए लोकसभा प्रत्याशी सभी लोगों के पास नहीं पहुंच सकता. इसलिए अपने मन में कोई बात नहीं रखें और प्रत्याशी के जीतने के बाद आपकी कोई समस्या हो तो आप मुझसे संपर्क करें आपकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा.