राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : हरियाणा के डिप्टी सीएम बोले- राजस्थान में परिवर्तन का ताला जेजेपी की चाबी खोलेगी - भरतपुर में दुष्‍यंत चौटाला का रोड शो

भरतपुर में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के रोड शो में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उस परिवर्तन का ताला जननायक जनता पार्टी की चाबी खोलेगी.

Dushyant Chautala Road Show in Bharatpur
भरतपुर में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का रोड शो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 8:19 PM IST

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

भरतपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को देखते हुए अब अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है. शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के रोड शो में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उस परिवर्तन का ताला जननायक जनता पार्टी की चाबी खोलेगी. पार्टी का लक्ष्य राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर जीत हासिल करना है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता यहां की कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है. प्रदेश में महिला अत्याचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, खनन माफिया, पेपर लीक माफिया, बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन के ताले की चाबी जननायक जनता पार्टी बनेगी. रोड शो के दौरान चौटाला ने कहा कि जनता का जेजीपी को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि जनता बदलाव चाहती है. यहां के युवा बेरोजगारी से लड़ाई लड़ना चाहते हैं, आत्मसुरक्षा चाहते हैं.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का दावा- 25 से 30 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, कल जारी हो सकती है पहली सूची

राजस्थान में 25 से 30 सीटें जीतना लक्ष्य : चौटाला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर जीतने का रहेगा. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, डॉक्टर मोहन सिंह को सौंपेंगे. भरतपुर के साथ ही हमारी पार्टी हरियाणा से सटे विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. साथ ही सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ पर भी फोकस रहेगा. चौटाला ने शुक्रवार को उलूपुरा से रोड शो का शुभारंभ किया. रोड शो भरतपुर के चिकसाना में समाप्त हुआ, इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया.

Last Updated : Oct 20, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details