भरतपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को देखते हुए अब अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है. शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के रोड शो में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उस परिवर्तन का ताला जननायक जनता पार्टी की चाबी खोलेगी. पार्टी का लक्ष्य राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर जीत हासिल करना है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता यहां की कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है. प्रदेश में महिला अत्याचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, खनन माफिया, पेपर लीक माफिया, बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन के ताले की चाबी जननायक जनता पार्टी बनेगी. रोड शो के दौरान चौटाला ने कहा कि जनता का जेजीपी को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि जनता बदलाव चाहती है. यहां के युवा बेरोजगारी से लड़ाई लड़ना चाहते हैं, आत्मसुरक्षा चाहते हैं.