भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का सर्वे कार्य कर रहीं एएनएम और आशा सहयोगिनियों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले के रूपवास क्षेत्र के खानुआं में जमातियों के संपर्क में आने वालों का सर्वे कर रही एक एएनएम के साथ 5 युवकों ने अभद्रता की.
इसे लेकर एएनएम ने संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया. जिला कलेक्टर ने सर्वे कार्य में सहयोग नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार भरतपुर निवासी एएनएम कीर्ति सिंघल ने रूपवास थाने में मामला दर्ज कराया. जिसमें बताया कि वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानुआं से अपने परिचय पत्र और यूनिफॉर्म के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के सर्वे करने निकली था. इस दौरान उन्हें जमात में जाने वाले व्यक्तियों, उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों और संभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण करना था. वो अपना काम रही थी. इसी दौरान गांव के रईस पुत्र बबलू, सोएल पुत्र हबीब, साजिद पुत्र सलीम, आरिफ पुत्र हामिद और राहुल पुत्र गफ्फार ने राजकार्य में बाधा डालते हुए एएनएम की तरफ अभद्र इशारे करते हुए गंदी भाषा का प्रयोग किया.
पढ़ें:SPECIAL: कोटा के 'Corona Free' से 'Hotspot' बनने तक की पूरी कहानी..