भरतपुर. जिला प्रमुख जगत सिंह का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है. शनिवार को जघीना गांव में जन सुनवाई के दौरान जलदाय विभाग (Public Hearing in Bharatpur) के कर्मचारी को मंच पर बुलाकर सात दिन में पानी की टंकी से कनेक्शन कर पानी शुरू करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि यदि सात दिन में कनेक्शन नहीं हुआ तो आपको इसी टंकी से टांग दूंगा. जिला प्रमुख जगत सिंह खुद के गांव जघीना में शनिवार को जनसुनवाई कर रहे थे.
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो-दो पानी की टंकियां बनी हुई हैं, फिर भी पानी का कनेक्शन नहीं होने की वजह से पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है. इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने वहां मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारी को बुलाया. जलदाय विभाग के अधिकारी ने मंच से बताया कि उन्हें कागजों में एक ही पानी की टंकी से कनेक्शन देने के निर्देश हैं. यदि सभी ग्रामीण सहमत हों तो एक टंकी से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा.