राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जगत सिंह का विवादित बयान, कर्मचारी को बोले-सात दिन में पानी की टंकी से कनेक्शन नहीं हुआ तो आपको टंकी से टांग दूंगा - Rajasthan hindi news

भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह ने शनिवार को जघीना गांव में जन सुनवाई के दौरान (Jagat Singh Controversial Statement) जलदाय विभाग के कर्मचारी पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कर्मचारी को 7 दिन के भीतर पानी की टंकी से कनेक्शन जोड़ने की चेतावनी दी है.

Jagat Singh Controversial Statement
जगत सिंह की भरतपुर में जनसुनवाई

By

Published : May 28, 2022, 6:34 PM IST

Updated : May 28, 2022, 10:23 PM IST

भरतपुर. जिला प्रमुख जगत सिंह का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है. शनिवार को जघीना गांव में जन सुनवाई के दौरान जलदाय विभाग (Public Hearing in Bharatpur) के कर्मचारी को मंच पर बुलाकर सात दिन में पानी की टंकी से कनेक्शन कर पानी शुरू करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि यदि सात दिन में कनेक्शन नहीं हुआ तो आपको इसी टंकी से टांग दूंगा. जिला प्रमुख जगत सिंह खुद के गांव जघीना में शनिवार को जनसुनवाई कर रहे थे.

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो-दो पानी की टंकियां बनी हुई हैं, फिर भी पानी का कनेक्शन नहीं होने की वजह से पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है. इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने वहां मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारी को बुलाया. जलदाय विभाग के अधिकारी ने मंच से बताया कि उन्हें कागजों में एक ही पानी की टंकी से कनेक्शन देने के निर्देश हैं. यदि सभी ग्रामीण सहमत हों तो एक टंकी से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा.

जगत सिंह का विवादित बयान

पढ़ें. Jagat Singh on Gehlot: मुख्यमंत्री गहलोत रात को चुपचाप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भीख मांगता है

इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि आपके पास 7 दिन का समय है. 7 दिन में यदि पानी की टंकी से कनेक्शन नहीं हुआ और ग्रामीणों को पानी नहीं मिला, तो आपको इसी टंकी से टांग दूंगा. पहले भी जिला प्रमुख जगत सिंह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. शुक्रवार को भी नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान जगत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया था. इससे पहले भी अधिकारियों से जूते से काम करवाने का बयान दे चुके हैं.

Last Updated : May 28, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details