भरतपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिले के नदबई थाने में कार्रवाई करते हुए घूसखोर पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी मोहन सिंह परिवादी का नाम मारपीट मामले से हटाने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था. पीड़ित की शिकायत का सत्यापन कराने के बाद एसीबी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.
एसीबी ने घूसखोर पुलिसकर्मी पर कसा शिकंजा, 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - गिरफ्तार
भरतपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने नदबई थाने में कार्रवाई करते हुए घूसखोर पुलिसकर्मी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी जांच अधिकारी परिवादी से मारपीट मामले में एफआईआर से नाम हटाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.
एसीबी के एसपी अशोक चौहान ने बताया परिवादी मोहन सिंह ने मंगलवार को कार्यालय में आकर नदबई थाने के जांच अधिकारी मोहन सिंह के खिलाफ रिश्वत की मांग करने की शिकायत दी थी. सत्यापन में रिश्वत मांगने का मामला सही पाया गया. जिसके बाद परिवादी को रिश्वत देने के लिए भेजा गया. और 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों जांच अधिकारी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक परिवादी मोहन सिंह के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज था. जिसकी जांच हवलदार मोहन सिंह कर रहा था. जांच अधिकारी ने परिवादी का नाम एफआईआर से निकालने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. लेकिन सौदा 8 हजार रुपए में तय हुआ.