राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुख्यात अंतरराज्यीय बुल्टी वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार - busted

अंतरराज्यीय बुल्टी वाहन चोरी गैंग के सदस्य काफी लम्बे समय से राजस्थान के अलावा कई राज्यों में वाहन चोरी, लूट, अपहरण, डकैती, हत्या, अपहरण की वारदात कर रहे हैं. जिनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं और वे लम्बे समय से वांछित चल रहे हैं. इस गैंग के खिलाफ आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली.

कुख्यात अंतरराज्यीय बुल्टी वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jul 12, 2019, 6:43 PM IST

भरतपुर. पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय बुल्टी वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी के 8 चौपहिया वाहन, एक अवैध देशी हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस गैंग के दो सदस्य लूट, हत्या, अपहरण, डकैती, चोरी के मामलों में राजस्थान के अलावा कई राज्यों में वांछित चल रहे हैं. इन आरोपियों ने जयपुर के दुदू थाने की गाड़ी को भी चुराया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को आज बुल्टी गैंग के सदस्यों की लोकेशन सिकरी थाना क्षेत्र के गांव कोलारी में मिली. जहां इस गैंग के सदस्य चोरी व लूट कर लाये गए वाहनों को बेचने की फिराक में थे. इसी दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस टीम गठित कर कोलारी गांव में दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी के 8 वाहनों को बरामद किया.

कुख्यात अंतरराज्यीय बुल्टी वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

इस गैंग के सदस्यों की पहचान आजाद खान, खुर्शीद खान, निवासी गांव बेला, सीकरी थाना, मुस्तफा, निवासी गांव कान्होर, थाना पहाड़ी, वाजिद खान, निवासी गांव कोलारी, थाना सीकरी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details