राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः पशु चोर गैंग का अंतरराज्यीय सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचा - अंतरराज्यीय पशु चोर

भरतपुर जिले के कामां उपखंड में रविवार को पुलिस ने पशु चोरी के मामले में दो अंतराज्यीय पशु चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 अवैध कट्टा, चार कारतूस सहित एक कार को भी जप्त किया है.

bharatpur news, rajasthan news, animal thief
पशु चोर गैंग का अंतरराज्यीय सरगना गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2020, 10:53 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने दो अंतराज्यीय पशु चोर गैंग के बदमाशों को अवैध कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से 2 अवैध कट्टा, चार कारतूस सहित एक कार को भी जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़ी वारदात खुलने की संभावना है.

पशु चोर गैंग का अंतरराज्यीय सरगना गिरफ्तार

एसआई सुनील कुमार ने बताया, कि पशु चोरी की मेवात क्षेत्र में हो रही लगातार वारदातों को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस का लगातार पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी अभियान चल रहा है. जिसके चलते पहाड़ी थाना पुलिस ने धीमरी मार्ग स्थित शराब ठेके के पास नाकाबंदी के दौरान अंतरराज्यीय भैंस चोर अरशद और अकबर उर्फ अख्तर निवासी खेड़ला जिला नूह मेवात, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. दरअसल बदमाशों द्वारा कई राज्यों में पशु चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध काफी मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ेंः सत्ता और संगठन के समन्वय के लिए बनी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने दिए दिशा निर्देश...

मेवात क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सभी थाना अधिकारी सहित पुलिस उप अधीक्षकों की बैठक लेकर मेवात क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए विशेष टीम का गठन कर विशेष निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details