कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने दो अंतराज्यीय पशु चोर गैंग के बदमाशों को अवैध कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से 2 अवैध कट्टा, चार कारतूस सहित एक कार को भी जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. जिसमें कई बड़ी वारदात खुलने की संभावना है.
एसआई सुनील कुमार ने बताया, कि पशु चोरी की मेवात क्षेत्र में हो रही लगातार वारदातों को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस का लगातार पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी अभियान चल रहा है. जिसके चलते पहाड़ी थाना पुलिस ने धीमरी मार्ग स्थित शराब ठेके के पास नाकाबंदी के दौरान अंतरराज्यीय भैंस चोर अरशद और अकबर उर्फ अख्तर निवासी खेड़ला जिला नूह मेवात, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. दरअसल बदमाशों द्वारा कई राज्यों में पशु चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध काफी मुकदमे दर्ज हैं.