राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest in Bharatpur: अवैध खनन के खिलाफ साधु-संतों का आंदोलन, जिले के 5 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद - Rajasthan Hindi news

भरतपुर में अवैध खनन को रोकने, हरे पेड़ों की कटाई सहित अन्य मांगों को (Protest in Bharatpur) लेकर साधू-संत आंदोलन कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रशासन ने पांच तहसीलों में 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

internet suspended due to protest in Bharatpur
अवैध खनन के खिलाफ साधु-संतों का आंदोलन

By

Published : Jul 19, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 4:54 PM IST

भरतपुर.जिले के डीग क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ साधु-संतों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इसके चलते कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर जिले के पांच तहसील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. संभागीय आयुक्त वर्मा ने आदेश जारी कर जिले के डीग, नगर, कामां, पहाड़ी और सिकरी तहसील क्षेत्र में 19 जुलाई दोपहर 12 बजे से 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

आदेश में लिखा है कि उक्त घटना के संबंध में असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर (Protest in Bharatpur) सामाजिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते इंटरनेट सेवा बंद की गई है. डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम, कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन, संरक्षित वन क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई और ओवरलोडिंग के खिलाफ गांव पासोपा में बाबा हरिबोलदास के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. साथ ही बाबा हरिबोल दास ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.

मोबाइल टावर पर चढ़े नारायण बाबा

पढ़ें. Illegal mining: अवैध खनन रोकने की मांग...हरि बोलदास ने कराया मुंडन

मोबाइल टावर पर चढ़े नारायण बाबा: अवैध खनन को रोकने सहित अन्य मांगों के लेकर मंलवार को धरने के 550 वें दिन नारायण बाबा मोबाइल टावर पर चढ़ गए. जिसके बाद डीग प्रशासन सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे बाबा को समझाइश की गई. लेकिन बाबा नीचे नहीं आए. इस संबंध में सोमवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने साधु-संतों के 5 सदस्यीय दल से वार्ता भी की थी और क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया था. लेकिन बाबा हरिबोल दास अभी भी आंदोलनरत हैं.

Last Updated : Jul 19, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details