भरतपुर.जिले के डीग क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ साधु-संतों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इसके चलते कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर जिले के पांच तहसील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. संभागीय आयुक्त वर्मा ने आदेश जारी कर जिले के डीग, नगर, कामां, पहाड़ी और सिकरी तहसील क्षेत्र में 19 जुलाई दोपहर 12 बजे से 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
आदेश में लिखा है कि उक्त घटना के संबंध में असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर (Protest in Bharatpur) सामाजिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते इंटरनेट सेवा बंद की गई है. डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम, कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन, संरक्षित वन क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई और ओवरलोडिंग के खिलाफ गांव पासोपा में बाबा हरिबोलदास के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. साथ ही बाबा हरिबोल दास ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.