भरतपुर. बीते 2 दिन पहले भरतपुर के नदबई थाना इलाके के गांव भदिरा में घर में चल रही शराब पार्टी का विरोध करने पर एक परिवार के 2 पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जिसमें करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घटना में एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था.
शनिवार को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती एक 65 साल के व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक का कोरोना टेस्ट कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
दरअसल, रामचरण के घर तीज के दिन कुछ रिश्तेदार आये हुए थे. जिसके बाद शाम को घर में रामचरण अपने रिश्तेदारों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. तभी उसके भाई के लड़कों ने उससे पार्टी करने से रोका तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इसके बाद रामचरण के भाई के लड़कों ने लाठी-डंडों उस पर हमला कर दिया.