राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: शराब पार्टी में विवाद के बाद घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत - Domestic quarrel Bharatpur

भरतपुर में शराब पार्टी के दौरान 2 दिन पूर्व हुए विवाद में बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि गांव भदिरा में घर में चल रही शराब पार्टी का विरोध करने पर एक परिवार के 2 पक्ष आपस में भीड़ गए थे.

Bharatpur News, घरेलू झगड़ा भीलवाड़ा
घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jul 25, 2020, 8:42 PM IST

भरतपुर. बीते 2 दिन पहले भरतपुर के नदबई थाना इलाके के गांव भदिरा में घर में चल रही शराब पार्टी का विरोध करने पर एक परिवार के 2 पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जिसमें करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घटना में एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था.

घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

शनिवार को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती एक 65 साल के व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक का कोरोना टेस्ट कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

दरअसल, रामचरण के घर तीज के दिन कुछ रिश्तेदार आये हुए थे. जिसके बाद शाम को घर में रामचरण अपने रिश्तेदारों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. तभी उसके भाई के लड़कों ने उससे पार्टी करने से रोका तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इसके बाद रामचरण के भाई के लड़कों ने लाठी-डंडों उस पर हमला कर दिया.

पढ़ें-भरतपुर: जानलेवा हमले के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अवैध हथियार किए गए जब्त

इस झगड़े में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. शनिवार को इलाज के दौरान रामचरण ने दम तोड़ दिया. एक महिला का इलाज अभी भी जयपुर में चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि भदिरा गांव में घरेलू विवाद के चलते 2 पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जिसमें शनिवार को 65 साल के व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details