भरतपुर.जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट का मलबा मिला है. पहले खबर आई कि यहीं प्लेन क्रैश हुआ है. इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. वायु सेना के अधिकारी भी पहुंचे. धीरे धीरे स्थिति साफ हुई. पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि दो फाइटर विमानों सुखोई-30 और मिराज 2000 ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी. फिलहाल क्रैश की Exact Location को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.
प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि एक एयरक्राफ्ट मुरैना में गिरा जबकि दूसरा भरतपुर में जाकर गिरा. अभी पायलट्स के बारे में कोई सूचना आधिकारिक तौर पर मुहैया नहीं कराई गई है. रक्षा मंत्री को Chief of Air Staff Air Chief Marshal V R Chaudhari ने हादसे को लेकर ब्रीफ किया है.
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा- घटना की सूचना मिलने पर सैन्य अधिकारियों पहुंचे और दुर्घटनास्थल को कब्जे में लिया. मौके पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है. सैन्य अधिकारी प्लेन क्रैश के बिखरे हुए मलबे को अपने कब्जे में ले रहे हैं. मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं. वहीं, मौके पर भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया.