डीग (भरतपुर). क्षेत्र में आदिबद्री के पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे विनाशकारी खनन के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा. धरने के दौरान पंसोपा में धरनास्थल पर बैठे साधु संतों और ग्रामीणों ने पंचायत कर आंदोलन की आगामी रणनीति पर चिंतन किया. जिसमें सर्वसम्मति से 28 जनवरी से 30 जनवरी तक बड़े स्तर पर तीन दिवसीय परिक्रमा के आयोजन का निर्णय लिया.
परिक्रमा के दौरान दो बड़े पड़ावों के साथ बीच में ग्राम ककराला में एक पंचायत भी आयोजित होगी. पंचायत के दौरान साधु संतों और ग्रामीणों ने अंत समय में दो घंटे के लिए खनन वाहनों का आवागमन रोक लिया. धरना पूर्णतया शांति पूर्ण रखने के लिए किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह ने आह्वान करते हुए कहा कि अवैध खनन के विरोध में आयोजित आंदोलन ब्रज रक्षा के साथ गांधी वादी तरीके से चल रहा है, जो सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र में धार्मिक और ऐतिहासिक पर्वतों से पूर्णतया खनन मुक्त कराने के लिए जारी रहेगा.