राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में विशेष जागरूता प्रदर्शनी का शुभारंभ... - जिला कलेक्टर नथमल डिडेल

भतरपुर में कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के लिए जिले में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया.

bhratpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिला कलेक्टर ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में विशेष जागरूता प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

By

Published : Jul 1, 2020, 5:29 PM IST

भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए जिले में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में विशेष जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया. वहीं यह विशेष जागरूकता प्रदर्शनी कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए किया जा रहा है.

भरतपुर में जागरूकता प्रदर्शनी

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भरतपुर हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिले में अब तक कुल 1630 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से लगभग 1270 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि किस तरह से कोरोना की चेन को तोड़ा जाय.

पढ़ें:भरतपुर: चोरी व लूट की बढ़ती वारदातों को लेकर मेवात क्षेत्र के लोगों का SP कार्यालय पर प्रदर्शन, अनशन की चेतावनी

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि 21 जून से 30 जून तक कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे, तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जागरूकता अभियान को 7 जुलाई तक बढ़ा दिया है. उसी के तहत बुधवार को जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया है. यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी. इस प्रदर्शनी से लोगों को जागरूक किया किया जाएगा और कैसे इस महामारी से बचा जाय यह भी बताया जाएगा.

वहीं लोगों को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व बिना किसी कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने के लिये जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश मालव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) राजेश गोयल, उपजिला कलेक्टर संजय गोयल सहित अन्य अधिकारी व समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details