राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में सरसों की MSP पर खरीद दस दिन बढ़ी, अब 24 जुलाई तक होगी खरीद

राजस्थान में सरसों की एमएसपी खरीद की अवधि 10 दिन (Mustard on MSP has been extended till July 24) के लिए बढ़ा दी गई है. अब 24 जुलाई तक एमएसपी पर खरीद हो सकेगी.

period for the purchase of Mustard,  Mustard on MSP has been extended till July 24
प्रदेश में सरसों की एमएसपी पर खरीद दस दिन बढ़ी.

By

Published : Jul 6, 2023, 10:02 PM IST

भरतपुर.प्रदेश के किसान अब सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 10 दिन और बिक्री कर सकेंगे. सरसों की एमएसपी पर खरीद की 10 दिन अवधि बढ़ा दी गई है. अब प्रदेश में 24 जुलाई तक सरसों की एमएसपी पर खरीद हो सकेगी.

प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि राज्य सरकार ने भारत सरकार से समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि बढ़ाने के लिए आग्रह किया था. इसके बाद अब एमएसपी पर सरसों खरीद की अवधि 14 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में 2,44,220 किसानों से 6,27,700 मीट्रिक टन सरसों एवं चना की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है. इनमें 1,46,253 किसानों से 3.80 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद और 97,967 किसानों से 2.47 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद की गई है. सरसों की राशि 3392 करोड़ और चना की राशि 1321 करोड़ है.

पढ़ेंः Food ministry : सरकार ने खरीदे 830 लाख टन धान, 1.22 करोड़ किसानों को हुआ फायदा

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि खरीद प्रक्रिया के तहत सरसों बेचान के लिए 2 लाख 29 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें से 2,18,373 किसानों को दिनांक आवंटित कर दी गई है. वहीं, चना बेचान के लिए 1,17,351 किसानों ने पंजीयन कराया है. चना के लिए सभी किसानों को दिनांक आवंटित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एमएसपी पर खरीद की अवधि 10 दिन बढ़ने से किसान 24 जुलाई तक उपज का बेचान कर सकेंगे. किसानों से आग्रह किया है कि संबंधित खरीद केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप ही सरसों लेकर पहुंचे, ताकि उनसे खरीद सुनिश्चित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details