भरतपुर.प्रदेश के किसान अब सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 10 दिन और बिक्री कर सकेंगे. सरसों की एमएसपी पर खरीद की 10 दिन अवधि बढ़ा दी गई है. अब प्रदेश में 24 जुलाई तक सरसों की एमएसपी पर खरीद हो सकेगी.
प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि राज्य सरकार ने भारत सरकार से समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि बढ़ाने के लिए आग्रह किया था. इसके बाद अब एमएसपी पर सरसों खरीद की अवधि 14 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में 2,44,220 किसानों से 6,27,700 मीट्रिक टन सरसों एवं चना की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है. इनमें 1,46,253 किसानों से 3.80 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद और 97,967 किसानों से 2.47 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद की गई है. सरसों की राशि 3392 करोड़ और चना की राशि 1321 करोड़ है.