नगर (भरतपुर).आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 35 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस की मौजूदगी में कस्बे के जाटव मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर छापामारी की गई. इस दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. विभाग की इस करवाई से अवैध शराब बिक्री करने वालो में खलबली मची हुई है.
जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में खुलेआम अवैध शराब की हो रही बिक्री को लेकर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को कई बार अवगत कराया. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने एकत्रित होकर 10 जून को भरतपुर जिला कलेक्टर आरुषि अजय मलिक के यहां अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रदर्शन कर कलेक्टर को इस मामले के संबंध में अवगत कराया.
वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कार्रवाई की. विभाग के अधिकारी दीन दयाल ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने टीम गठित कर नगर उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार यादव, तहसीलदार त्रिलोक चंद गुप्ता, नगर पुलिस के सहयोग से कस्बे के जाटव मोहल्ला में हंसराज जाटव के घर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. उसके घर से अवैध 35 लीटर हथकड़ शराब की एक केन बरामद कर हंसराज को गिरफ्तार किया गया है.