राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के नगर कस्बे में 35 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार - bharatpur news

नगर भरतपुर में एक तरफ जहां आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 35 लीटर अवैध शराब बरामद की है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ कस्बे में रहने वाले लोग पिछले कई दिनों ने बंदरों के आतंक के चलते परेशान हैं.

भरतपुर में 35 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2019, 5:44 PM IST

नगर (भरतपुर).आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 35 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस की मौजूदगी में कस्बे के जाटव मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर छापामारी की गई. इस दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. विभाग की इस करवाई से अवैध शराब बिक्री करने वालो में खलबली मची हुई है.

भरतपुर में 35 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में खुलेआम अवैध शराब की हो रही बिक्री को लेकर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को कई बार अवगत कराया. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने एकत्रित होकर 10 जून को भरतपुर जिला कलेक्टर आरुषि अजय मलिक के यहां अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रदर्शन कर कलेक्टर को इस मामले के संबंध में अवगत कराया.

वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कार्रवाई की. विभाग के अधिकारी दीन दयाल ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने टीम गठित कर नगर उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार यादव, तहसीलदार त्रिलोक चंद गुप्ता, नगर पुलिस के सहयोग से कस्बे के जाटव मोहल्ला में हंसराज जाटव के घर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. उसके घर से अवैध 35 लीटर हथकड़ शराब की एक केन बरामद कर हंसराज को गिरफ्तार किया गया है.

बंदरों से परेशान कस्बेवासी
नगर भरतपुर कस्बे में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कस्बे में बढ़ते बन्दरों के आतंक से कई घटनाएं घटित भी हो चुकी हैं. इससे कस्बेवासी बन्दरों के बढ़ते आतंक से दहशत में हैं. इस संबंध में पालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

कस्बेवासियों ने बताया कि घरों में रखे फ्रीज को खोलकर रखे सामान ले जाते हैं. कई प्रकार के पेय पदार्थों को फैलाकर नुकसान कर देते हैं. बंदरों के जबरन सामान ले जाने पर लोगों के द्वारा उन्हें भगाने पर वे वापस उन लोगों पर हमला बोल देते हैं. इससे कस्बे में कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं.

वहीं कस्बे की महिलाओं ने बताया कि कपड़ों को छत पर सुखाने पर बन्दर उन कपड़ों को फाड़ देते हैं या उन्हें उठाकर ले जाते हैं. इससे वे लोगों का काफी नुकसान कर देते हैं. उन्हें भगाने पर वे उन लोगों पर हमला बोल देते है, जिससे कई लोगों को चोटिल भी कर चुके हैं. परंतु संबंधित विभाग के द्वारा बंदरों को पकड़वाने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details