भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय की ओर से की गई फीस वृद्धि का लंबे समय से छात्र विरोध कर रहे हैं. सोमवार को राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और विधायक डॉ. शैलेश सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे, यहां पर राज्यमंत्री और विधायक ने कुलपति एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ बैठक की और साथ ही छात्रों की समस्याएं सुनीं. राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने कुलपति को फीस वृद्धि नहीं करने के निर्देश दिया है.
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र से छात्रों की फीस बढ़ोत्तरी नहीं करने के साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक तकनीकयुक्त शिक्षा देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोत्तरी को लेकर हर रोज होने वाले छात्रों के आंदोलन से उनकी शिक्षा पर असर पड़ता है. राज्य मंत्री ने कहा कि छात्रों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.