राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

250 करोड़ रुपये की लागत से बना 'गौरव पथ' ढाई महीने में टूटा

भरतपुर में कामां कस्बा का सिटी गौरव पथ जो ढाई महीने पहले 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया था. लेकिन निर्माण के बाद से ही यह कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है.

जांच करते हुए अधिकारी

By

Published : Feb 28, 2019, 3:00 AM IST

भरतपुर. जिले के कामां कस्बा का सिटी गौरव पथ जो ढाई महीने पहले 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया था. लेकिन निर्माण के बाद से ही यह कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसको लेकर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी से की है, जिस पर एसडीएम ने मौके से जाकर मामले की जांच पड़ताल की.

आपको बता दें कि कस्बे वासियों द्वारा लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हमेशा लीपापोती की. इसे लेकर उपखंड अधिकारी सुरेश यादव से लिखित शिकायत भी की गई, जिसमें बताया गया कि रोड बनाते समय बरती गई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में कार्रवाई की जाए.

इस पर उपखंड अधिकारी सुरेश यादव ने मौके पर पहुंचकर टूटे हुए गौरव पथ का अवलोकन कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही क्षतिग्रस्त रोड को सही कराने और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details