भरतपुर. जिले के जाटौली रतभान में आज कुछ युवकों ने आपसी रंजिश में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक
घायल व्यक्ति का कहना है उसके घर के पास एक स्कूल है, जिसमें एक मास्टर ने एक बच्चे को पिटाई कर दी. उसके बाद बच्चा बेहोश हो गया तो स्कूल के बाहर बच्चे शोर मचाने लगे.
भरतपुर में मामूली सी बात पर चली गोली - गोली मारी
भरतपुर के जाटौली रतभान में मामूली सी बात को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर गोली चला दी.
तभी घायल व्यक्ति का लड़का इसे हंगामे को देखने स्कूल पहुंचा. उसके पीछे पीछे उसके पिता रूपसिंह भी स्कूल पहुंच गए और अपने बच्चे को वहां आने पर डांटने लगे. तभी उसकी पिटाई करने लगे. स्कूल के बाहर एक गाड़ी आकर रुकी उसमे करीब 6 युवक सवार थे. उसमें से दो युवक उतरे दोनों युवको के पास हथियार थे. उन दोनों युवकों ने रूसिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें रूपसिंह के पैर में तीन छर्रे लगे फायरिंग की आवाज सुन वहां स्थानीय लोग इकट्ठे हुए. वहां से गाड़ी में मौजूद युवक भाग निकले.
वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों की सहायता से रूपसिंह को RBM अस्पताल लेकर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और रूपसिंह का RBM अस्पताल में इलाज़ जारी है.