जवाहर सिंह बेढम ने अधिकारियों की बैठक ली भरतपुर.जिले के दौरे पर आएगृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जिला कलेक्ट्रेट में डीग और भरतपुर जिले के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होने कहा कि पहले भरतपुर में पुलिस थाने बिकते थे, लेकिन अब हम बेदाग छवि वाले पुलिस अधिकारियों को लगाकर जिले को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीग जिले में विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी हैं.
राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि अवैध खनन की जानकारी आती रही है, क्योंकि पिछली सरकार में बैठे लोगों की खुद की लीज थीं. उन लोगों ने यहां के विभागों में बैठे अधिकारियों को पंगु बना कर जिस तरह से कारोबार किया, उसकी वजह से यहां हाहाकार मचा, इसी वजह से उनकी हार हुई. यहां अवैध खनन बंद होगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-शहर की समस्याओं के सुधार के लिए राज्य सरकार ने मांगा हाईकोर्ट से समय
जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम : उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिस दिन से मुख्यमंत्री ने पदभार ग्रहण किया है, उस दिन से राजस्थान की सरकार ने जीरो टॉलरेंस पर कार्य करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपराध मुक्त राजस्थान होगा. पहले की कांग्रेस सरकार में खामियां रही हैं. मैंने सुना है यहां थाने बिकते थे, उसे बंद कर दिया है. डीग जिले में पुलिस तंत्र को ज्यादा मजबूत करने के लिए आरएसी की टीम लगाई गई है. अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया है.
संसाधन की कमी करेंगे दूर : जवाहर सिंह ने कहा कि यह बात सही है कि डीग जिले में संसाधन की कमी है. उसके लिए दोनों जिलों में तालमेल बैठाकर अधिकारियों से बात कर शीघ्र ही संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएंगे. भय मुक्त शासन और प्रशासन देने का काम करेंगे. अपराधियों में खौफ होगा. अपराधी अपराध छोड़ेंगे इस तरीके से यहां की पुलिस काम करेगी, जो अपराध नहीं छोड़ेगा वह सलाखों के पीछे होगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने चुनाव की वजह से नए जिले घोषित किए थे, लेकिन संसाधन नहीं थे. बजट सत्र में नए जिलों से डिमांड ले रहे हैं, जिससे उनकी पूर्ति की जा सके. पिछली सरकार के कार्यों पर रोक लगाने के सवाल के जवाब को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बिना वजह कई डिपार्टमेंट में कार्य के लिए लोन लिया है. उन्हें जल्दी हो रही है कि वह हजम कैसे हो?. कांग्रेस ने चहेते ठेकेदारों को काम दिए थे, हम समीक्षा करेंगे, जहां कार्यों में अनियमितता बरती गई, वो निश्चित रूप से सलाखों के पीछे जाने चाहिए.