नगर (भरतपुर). कस्बे के खोड़की रोड स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज के डायरेक्टर को गोली मारने का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात युवकों ने डायरेक्टर को कॉलेज डायरेक्टर के ऑफिस में ही गोली मारी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
महाराजा अग्रसेन कॉलेज के डायरेक्टर को अज्ञात युवक ने मारी गोली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीओ देवी सहाय मीणा ने घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया. साथ ही घायल डायरेक्टर नरेश मित्तल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर करवाया.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज परिसर में एक अज्ञात युवक कॉलेज के डायरेक्टर नरेश मित्तल के ऑफिस में फाइल मांगने आया. इस पर कॉलेज के डायरेक्टर ने युवक से फाइल देने के संबंध में स्टॉफ से बात करने की बात कही. इस बात को लेकर उन दोनों में आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी होने पर अज्ञात युवक ने कट्टा निकाला. कट्टे को देख कॉलेज के डायरेक्टर ने अपना बचाव करते हुए इधर-उधर भागने लगे. इतने में ही अज्ञात युवक के द्वारा कॉलेज डायरेक्टर पर फायरिंग कर दी गई. गोली उनके पैर में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर कॉलेज का स्टाफ और आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. घटना के बारे जब हमारे संवाददाता ने सीओ देवीसहाय मीणा से जानकारी लेनी चाही तो वे कुछ बोलने से इनकार कर दिए.