भरतपुर.टीकाकरण के दौरान छात्राओं की तबीयत खराब होने से स्वास्थ्य और शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बच्चों को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
भरतपुर : खसरा-रूबेला टीका लगाने के बाद दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में इलाज जारी - khasra-rubella vaccine
भरतपुर में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों में छात्र-छात्राओं को खसरा-रूबेला बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को टीकाकरण के दौरान दो स्कूली छात्राओं की तबीयत खराब हो गई.
दरअसल, अड्डा माढौनी और मुरवारा पंचायत के अचलपुरा गांव के स्कूलों में बच्चों को टीकाकरण लगाने का अभियान शुरू किया गया. यहां दोनों स्कूलों में 364 बच्चों को टीकाकरण करना था. इसमें 275 बच्चों का टीकाकरण किया गया. लेकिन दो छात्राओं की तबीयत टीका लगाने के तुरंत बाद ही अचानक खराब हो गई. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज तो चल रहा है. लेकिन अभी तक उनकी तबीयत पूरी तरह से सही नहीं हो सकी है.
कक्षा 10 की छात्रा हेमलता कुमारी और कक्षा नौ की छात्रा खुशी कुमारी की टीकाकरण के बाद तबीयत खराब हुई है. बता दें कि सभी बच्चों की तबीयत टीकाकरण के बाद अच्छी थी. मगर सिर्फ दो छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसका कारण रिएक्शन बताया जा रहा है.