राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : लक्कड़बग्गा में भरकर जा रही देशी शराब बरामद, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

भरतपुर में डीग थाना पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. साथ ही एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 24, 2019, 7:20 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार देसी अवैध शराब के कार्टन बरामद की है. सूचना मिलते ही थाना एसआई गिरधारी लाल जाब्ते के साथ पहुंचे.

एसआई ने बताया कि मामला डीग स्थित नगर रोड कृषि उपज मंडी के सामने का है. जहां एक लक्कड़बग्गा का ड्राइवर चार पेटी शराब रखकर गांव वरावली ले जा रहा था. उसे देखते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जब उन लोगों ने देखा तो पता चला कि वह शराब की पेटी ले जा रहा है.

लक्कड़बग्गा में भरकर जा रही देशी शराब बरामद

मौके पर ही वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति और शराब के कार्टूनों को जब्त कर डीग थाने में रखवाया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति करीब 60 साल है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details