भरतपुर.चिकसाना थाने के अंतर्गत भदहेरुआ गांव के युवक भीकम चंद और भोलू बाइक पर सवार होकर भरतपुर काम करने के लिए जा रहे थे. दोनों युवक हलवाई का काम करते थे. ऐसे में नोगाया गांव के पास पहुंचते ही दोनों युवकों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी.
भरतपुर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत, 1 गंभीर घायल - चिकसाना थाना
भरतपुर में आकाशीय बिजली युवक के जान की काल बन गई. बिजली गिरने से एक युवक की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं बिजली गिरने से आसपास के खेत में बोई गई चरी और सड़क पर उगे हुए छोटे-छोटे पौधे जल गए.
बिजली गिरने से युवक भीकम चंद की मौत हो गई. उसका साथी भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद एक महिला ने हादसे को देखा और शोर मचाया. उसके शोर मचाने से काफी लोग जुट गए. उन लोगो में से एक व्यक्ति मृतक को पहचान गया.
व्यक्ति ने घटना की सूचना भीकम चंद के परिजनों को दी. ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और उसको आरबीएम अस्पताल लेकर गए. लेकिन युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना चिकसाना थाने को दी गई. इस पर पुलिसकर्मियों ने आकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को दिया.