राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धूप में झुलसकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत...लू बताया जा रहा है कारण - मृतक बच्ची के पिता देवेंद्र सिंह और दादा अमृतलाल सिंह

भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम की धूप में झुलसने से मौत हो गई है. हालांकि कुछ अन्य लोगों का कहना है कि लू लगने से मासूम की मौत हुई है.

मृतक मासूम का शव

By

Published : Jun 8, 2019, 5:35 PM IST

भरतपुर. इन दिनों पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों ने एक डेढ़ साल की मासूम की जान ले ली. मृतक मासूम दोपहर के समय घर से निकलकर पास के जंगल में जा पहुंची थी. जहां जलाने वाली धूप और लू के थपेड़ों को वह सहन नहीं कर सकी. वह वहीं बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

भरतपुर में धूप में झुलसने से बच्ची की मौत

मालूम हो कि मामला बीते 6 मई की दोपहर का है. यहां उधोग नगर थाना क्षेत्र के गांव नगला हरचंद में डेढ़ साल की एक बच्ची 'झलक' अपने घर में परिजनों के साथ खेल रही थी. मगर दोपहर के समय जब सभी परिजन सो गए. तभी वह घर से अकेले ही बाहर निकल गई और जंगल में जा पहुंची. उस समय तापमान भी 47 डिग्री के आसपास था. जहां बड़े-बड़े लोग भी जंगल में बेचैन हो जाए वहां वह मासूम बच्ची आग उगलती धूप को सहन नहीं कर सकी. उसकी वहीं मौत हो गई. उसके शरीर की खाल भी जल गई.

मृतक बच्ची के पिता देवेंद्र सिंह और दादा अमृतलाल सिंह ने बताया की उनके गांव में करीब 500 लोग हैं. जहां लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है. वे मजदूरी कर घर का पालन-पोषण करते हैं. वहां कड़ाके की धूप में उनकी बच्ची अचानक घर से निकल गई और जब लापता होने का पता लगा तो पूरा गांव बच्ची की तलाश में जुट गया. वहां गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में बच्ची का शव झुलसा हुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details